Friday, November 30, 2018

Indian Opener Prithvi Shaw Out of 1st Test, Know The Reason

Indian opener batsman Prithvi Shaw got injured during warm up match against Cricket Australia XI today, in the morning session third day's game. He got injury while attempting to a catch on the boundary line rope. 




Indian physiotherapist gave first aid but when he did not get any relief he was taken to the pavilion. He was not even able to walk himself. Two people  lifted him and taken to the pavilion.  

Immediately , He was taken to the hospital for scan. The CT Scan report revealed that he is suffering form left ankle lateral ligament fracture. Right now, he has been prescribed bad rest. 




After few day, he will undergo an intensive rehabilitation program for fast recovery so that he can get fit for the next Test Match. 



It is heart breaking news for Prithvi Shaw's fans across the world as he had played tremendous inning in the 4 day's warm up between Indian and Cricket Australia XI match and smashed highest 66 run off 69 deliveries with help of 11 boundaries. 




He finished all speculation about his performance on the Australian soil. People were started to see another swashbuckling performance on this tour but now, they have to wait.  

Tuesday, October 16, 2018

अफ़ग़ानिस्तान प्रीमियर लीग में क्रिस गेल का जलजला , मैच में लगा 37 छक्का और 34 चौका


अफ़ग़ानिस्तान प्रीमियर लीग के 14वें मैच में क्रिस गेल की तूफानी पाली से बल्ख लेजेंड्स ने काबुल जवानन को 21 रन से हराया। पिछले दो मैचों से विफल हो रहे क्रिस गेल ने छक्कों कि बरसात कर दी और काबुल जवानन के गेंदबाजों धज्जी उड़ा दी।  गेल ने मात्र 48 गेंदों  पर 80 रन की आतिशी पाली खेली जिसमें 10 खूबसूरत छक्के और 2 चौके शामिल थे। दुर्भाग्यवश वो रन आउट हो गए वरना कितने छक्के लगते, ये बताना मुश्किल था। गेल ने 166.67 के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाये।

वहीं दूसरी ओर दिलशान मुनवीरा ने 5 चौके और 3 छक्के कि सहायता से 46 बनाये एवं डार्विश रसूली ने 5 छक्का और 2 चौके कि मदद से शानदार 50 रन बनाये। कप्तान मोहम्मद नबी ने 3 चौके और 3 छक्के कि बदौलत 37 रन बनाये। बल्ख लेजेंड्स ने 20 ओवर में 23 छक्का  और 12 चौके के मदद से 6 विकेट पर 244 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

काबुल जवानन ने लक्ष का पीछा जोरदार तरीके से किया। लुक रोंची और हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कि। लुक रोंची ने 47 रन बनाये जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल थे वहीँ ज़ज़ाई  ने 7 छक्के और 4 चौके से साहयता से 62 रन बनाये। लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण रन औसत भी गिर गया और काबुल जवानन मैच में पिछड़ गयी।

फिर भी शहीदुल्लाह कमाल ने 20 गेंदों पर 40 रन बनाये जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे और कोलिन इंग्राम ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 29 रन बनाये। कप्तान रशीद खान ने भी जोरदार प्रयास किया और 7 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके से सहायता से  19 रन बनाये लेकिन मैच नहीं बचा सके। काबुल जवानन की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन ही बना सकी। काबुल जवानन कि तरफ से 14 छक्के और 22 चौके लगे।

Saturday, September 15, 2018

Brendon McCullum Storming Inning Led Trinbago Knight Rieders To Defeated St Kitts & Nebis Patriots In a Interesting Semi-final

Brendon McCullum’s grand show and dreadful bowling of Fawad Khan shattered dream of St Kitts to play in the final of CPL 2018 and won the championship. 






Trinbago Knight Riders beat St Kitts and Nevis Patriots by 20 run in the semi-final and move one step ahead to defend the title.



 Now, Trinbago Knight Riders is just one step away from  second title as they will take on Guyana Amazon Warriors in final on Sunday to retain title.




Brendon McCullum laid the foundation of victory by his storming 43 runs knock off 26 balls. He hit 3 sixes and 2 fours before being victim of Chris Gayle


Colin Munro and Denesh Ramdin added 29 and 27 runs while Darren Bravo and Captain Dwayne Bravo contributed 20 and 24 run to post 165 runs in 20 overs at loss of 6 wickets.




St Kitts got the target of 166 runs to reach in the final but they got biggest jolt in first overs as Captain Chris Gayle dismissed at zero runs. 


However, Devon Thomas and Brandon King tried to manage further with his 35 and 33 run’s knock but Fawad Ahmed spoiled their hope by dismissing three important wickets at crucial time.





He sent Evin Lewis at 4, hero of last match, Anton Devcich at 6 and Ben Cutting at 2 runs. His bowling analysis remained 4/13/3. Later, Favian Allen and Carlos Brathwaite tried their best to back in the game but making 42 runs in 2 over was too much.




However, they attempted to maintain 21.5 run rate in 19 overs but they left 27 runs in final over. Kevon Cooper delivered fantastic over and gave only 7 runs. St Kitts could reach at 145 at loss of 8 wickets and lost the match by 20 runs.

Wednesday, September 12, 2018

ऋषभ पंत का पाचवें टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड और तोड़ा एम एस धोनी का रिकॉर्ड




ऋषभ पंत ने अपना पहला टेस्ट मैच में  छक्का लगाकर पाली की शुरुआत एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था।  वो भारत का पहला ऐसा बल्लेबाज बना जिसने टेस्ट की शुरुआत छक्के से किया। लेकिन अब उनसे लंदन के ओवाळ में कई रिकार्ड् एक साथ बना डालें हैं।  उसने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के दूसरी पाली में अपना पहला शानदार शतक लगाया।





 ऋषभ पंत ने छक्के से अपना शतक (117 रन) पूरा कर एक नया रिकॉर्ड बनाया।  पंत ऐसा करने वाला चौथा भारतीय खिलाड़ी  बना इससे पहले कपिलदेव, इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह ने छक्के से शतक पूरा किया था। यह ऋषभ पंत का पहला अर्ध शतक भी है।  पहले टेस्ट में उसने 24 रन बनाये थे जोकि उसका सर्वाधिक स्कोर था।





इसी बीच में पंत ने एम एस  धोनी का एक रिकॉर्ड तोड़ डाला।  पंत ने किसी भी विकेट कीपर बल्लेबाज के द्वारा चौथे इनिंग में बनाया गया सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड तोड़ डाला।  धोनी ने 2007 में इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट में सर्वाधिक नाबाद 76 रन बनाये थे। धोनी ने अपनी नाबाद पाली से मैच को ड्रा करने में सफलता पायी और भारत राहुल द्रविड़ के नेतृत्वा में टेस्ट श्रृंखला 1-0 से जीतने में सफल रही।




पंत ने 117 रन् बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और साथ ही इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला विकेट कीपर भी बन गया। इससे पहले धोनी ने ही सर्वाधिक 92 रन बनाये थे।
जब  लोकेश राहुल और  ऋषभ पंत खेल रहे थे तो भारत के जीतने की आस जगी थी लेकिन उनके आउट होते ही सारी आस खत्म  हो गयी।  




क्रिकेट और खेल जगत की ऐसी ही रोमांचक और मन गुदगुदाने वाली ख़बरों के लिए मुझे फॉलो (follow) करें।  ऋषिभ पंत के इस उपलब्धि पर आप की क्या प्रतिक्रिया है ? लाखों लोगों के सामने कमेंट के द्वारा अपने विचार व्यक्त करें। अगर इस लेख को पढ़ कर मजा आया तो लाइक और शेयर करें।  क्रिकेट और खेल जगत की ताजरारिन ख़बरों के लिए मेरे साथ बने रहिए।  धन्यवाद

.



Thursday, August 30, 2018

जानिए महेन्द्रे सिंह धोनी शिमला में किस झमेले में फसें


पूर्व कप्तान महेंदर सिंह धोनी अभी सुर्ख़ियों में है।  आजकल वो शिमला के वादिओं का लुफ्त उठा रहे है और हिमाचल प्रदेश की सरकार ने उन्हें स्टेट गेस्ट यानिकि राज्य अतिथि का दर्जा दिया है जिसके कारण वो विवादों में भी घिर गए है। 




दरअसल  धोनी के स्टेट गेस्ट बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेतागण को आपत्ति है या ये कहिये की वो अपना राजनितिक रोटी सेक रहे है। 



कांग्रेस के आपत्ति पर हिमाचल परदेश के मुख्यमंत्री ने जोरदार चुटकी ली है और कहा की महेन्दर सिंह धोनी एक अंतर्राष्टीय छवि वाले व्यक्ति है और उनका राजनीति दूर दूर तक कोई संबन्ध नहीं है।



पर्यटन के लिहाज से वो एक ब्रांड अम्बैसेडर के जैसे है।  अगर उनको स्टेट गेस्ट का सम्मान देने से राज्य का पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलता है तो क्या परेशानी है।  उन्होंने कांग्रेस के नेता को बड़ा सोचने के हिदायत दी।




इस राजनितिक बयानबाजी से धोनी थोड़े असहज जरूर दिखे लेकिन उन्होंने अपने आप को इससे दूर रखा।दरअसल धोनी शिमला सैर सपाटे के लिए नहीं गए हैं बल्कि एक व्यावासिक फिल्म का शूटिंग करने गए है और 30 अगस्त तक वहाँ  रहेगें। 




धोनी का बाइक प्रेम शिमला में भी दिखा वो शिमला के सड़कों पर बाइक पर धूमते देखे गए।  पेश है कुछ तस्वीरें।  धोनी शिमला में शूटिंग के अलावा अपने परिवार के लिए खरीदारी करते हुए भी देखे गए।  मीडिया ने उन्हें लेडीज गारमेंट के शोरूम से कपड़े खरीदते देखा। शिमला से लौटने के बाद धोनी एशिया कप में खेले के लिए भारतीय टीम के साथ दुबई रवाना होगें। 






ऐसी ही मजेदार खबर के लिए मुझे Follow करें और इस विवाद पर अपना राय  कमेंट में अवश्य लिखें।  अगर लेख पसंद आया हो तो लाइक  और शेयर करे।  खेल जगत और जीवन से जुड़ी  दूसरी खबर के लिए मेरे साथ बने रहें। 

Wednesday, August 29, 2018

विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग की चौथे टेस्ट के लिए क्या है वेबाक भविष्वाणी


विश्व के महान पूर्व  विस्फोटक सलामी बल्लेबाज  वीरेंदर सहवाग  ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली चौथे टेस्ट मैच के लिए बेबाक भविष्वाणी की है।  ये उनकी दूसरी भविष्वाणी है।  इससे पहले सहवाग ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद भविष्वाणी की थी। जब भारत दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार गयी थी।  उस समय सहवाग ने कहा था की अगर खिलाड़ीयों  का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो भारत 5- 0  से हार जाएगी।

पहले मैच में मात्र 30 रनों  से पिछड़ने के बाद भारत दूसरे टेस्ट में शर्मनाक ढंग से हारी लेकिन तीसरे मैच में  भारतीय टीम ने जबरदश्त ढंग से वापसी की और इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए।  भारतीय टीम के शारीरिक और मानसिक भाषा ही बदल गयी जिससे इंग्लैंड टीम के कप्तान और खिलाड़ी  ही नहीं बल्कि पूर्व के कई खिलाड़ी घबरा गए हैं और आगामी दोनों ही टेस्ट में उन्हें इंग्लंड की हार दिख रही है। 


वीरेंदर सहवाग भारीतये टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं  और उन्होंने अंतिम के बचे दो टेस्ट के लिए भविष्वाणी कर दी।  सहवाग ने कहा की भारत यह श्रृंखला 3-2 से जीतेगी। यधपि यह एक मुश्किल कामम है लेकिन सहवाग को विराट कोहली और टीम पर पूरा भरोसा है। 

इस बात का खुलासा इंडिया टीवी एक शो के दरम्यान हुआ जब सहवाग से अंतिम के दो टेस्ट मैच के बारे में पूछा गया। सहवाग ने कहा, "विराट कोहली के नेतृत्वा में, भारत इंग्लैंड को 3-2 से हारा सकती है और शृंखला जीत सकती है। यह एक कठिन कार्य तो होगा लेकिन वर्त्तमान समय में जो खिलाड़ियो का सेट है उसके लिए ये असंभव नहीं है।


ऐसे ही रोचक और मजेदार खबर के लिए मुझे Follow करें।  अपने विचार कारण  सहित कमेंट में अवश्य लिखें।  इस मजेदार खबार को जरूर लाइक और शेयर करें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ, क्योकि असली मजा सबके साथ आता है।

Monday, August 27, 2018

ब्रैंडन मैकलम की धुआंधार बैटिंग से ट्रिनबेगो नाइट राइडर्स की रोमांचक जीत



ब्रैंडन मैकलम की धुआंधार  बैटिंग से त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स  को  कैरिबियन  प्रीमियर लीग में एक अत्यंत रोचक मैच में 4 विकेट्स से हराया।



एक आसमान उछाल भरी विकेट पर बैटिंग करना बड़ा ही मुश्किल हो रहा था और कोई बैट्समैन क्रीज़ पर टिक नहीं रहा था ऐसे में मैकलम ने धुआंधार बैटिंग कर अपनी टीम को जीत दिलायी।



मैकलम ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए जिसमें आठ चौके और तीन शानदार छक्के शामिल थे। मैकलम को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया गया।


दिनेश रामदीन दूसरे सफल बैट्समैन रहे जिसने 20 रन बनाये जबकि क्रिस लीन 8, सुनिल नारिने 13, कोलिन मुनरो 14 और डैरेन ब्रावो ने सिर्फ 2 रन बनाये। कप्तान डवाइन ब्रावो ने चौका मर कर मैच को ख़तम किया।



इससे पहले बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय किया लेकिन उसकी शुरुआत बहुत ही ख़राब रही। उसके तीन बैट्समैन सिर्फ 3 रन के स्कोर पर आउट हो गए।



लेकिन शै होप् और निकोलस पूरन ने अच्छी बैटिंग की और टीम को संकट से निकला।  शै हॉप ने 34 बॉल पर 5 चौकों की मदद से 42 रन् बनाये वही पूरन ने 21 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्के की    सहायता से 34 रन बनाये।



कप्तान जैसन होल्डर ने 33 गेंदों पर 3 चौकों की सहायता से   3० रन बनाये लेकिन अन्य बैट्समेन असफल रहे.  बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने २० ओवर में 8  विकेट पर सिर्फ 128 रन ही बना सकी।  जिसे ट्रिनबांगो नाइट राइडर्स ने १६.३ में ही बना लिए



ऐसी ही रोचक और मजेदार खबर के लिए मुझे फॉलो (FOLLOW) अवश्य करें।  करेगें ना ?
ब्रैंडन मैकलम के खेल के बारे में आपकी क्या राय है कारण  सहित कमेंट में हमें अवश्य बतायें।  अगर यह लेख अच्छा लगा तो लाइक  जरूर करें और अपने दोस्तों, रिस्तेदारों  से जरूर शेयर करें क्योंकि  ज्ञान बाटने से बढ़ता है।


Thursday, August 23, 2018

भारत ने इंग्लैंड पर जबर्दश्त जीत दर्ज कर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की बोलती बंद की



भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त जीत दर्ज कर सारे आलोचकों को मुँह तोड़ जबाब दिया है। 

जब लार्ड टेस्ट में भारत बुरी तरह से हार गई तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने यह कह कर मजाक उड़ाया था की "मैं तो सोच रहा था के ये विश्व के दो बेहतरीन टीम के बीच जबर्दश्त मुकाबला होगा लेकिन ये तो मर्द और बच्चे के मुकाबला है।"

वहीँ पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान ने भी भारतीय टीम का मजाक बनाया। लेकिन आज ट्रेंट ब्रिज के मैदान में भारत ने इंग्लैंड पर २०३ रन की भरी जीत हासिल कर सब का मुँह बंद कर दिया। 


अगर भारत के दो बल्लेबाज और दो गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा यह है तो जब सारे खेलेगें तो क्या होगा ये बात आलोचकों को अच्छी तरह से आ गयी होगी.


इंग्लैंड के मैदान में सिर्फ विराट कोहली का ही बल्ला नहीं चला बल्कि अजिंक्य राहणे, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या का भी चला।



रिवर्स स्विंग सिर्फ इंग्लैंड के गेंदबाजों को ही नहीं बल्कि भारतीय को भी आती है।  मेहमान गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों दोनों पाली में तीन सौ से ज्यादे रन बनाये जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज मेहमान गेंदबाज के सामने 161 और  317  रन ही  बना पायी।


विराट कोहली और रवि शास्त्री की तानाशाही भारत को दो टेस्ट में ले डूबी




इस में कोई शक नहीं है की विराट कोहली और रवि शास्त्री के साथ काफी बनती है।  रवि शास्त्री विराट कोहली के हिसाब से चलते है।  विराट कोहली अपने मनपसंद खिलाड़िओं को खेलना चाहते हैं चाहे वो फॉर्म में हो या ना हो  या चाहे वो रन बनाये या न बनाये।  जो खिलाड़ी  फॉर्म में है उसका टीम में चयन ही नहीं होता है।  इस बात का प्रमाण पूर्व कोच अनिल कुंबले के इस्तीफा से पता चलता है।

अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच खिलाड़िओं के चयन को लेकर  मतभेद रहता था जैसा की बड़े बड़े अखबारों  में उस समय खबर छपी  थी। अनिल कुंबले उन खिलाड़िओं को टीम में लेना चाहते थे जो अच्छी फॉर्म  में चल रहे थे लेकिन विराट कोहली को वो पसंद नहीं था और टीम चयन के समय वो उन्हीं खिलाड़ी  का चुनाव होता था जो कोहली को पसंद था।  इसी बात से नाराज हो कर अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया।


इसके बाद रवि शास्त्री को पुनः भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया।  दोनों की आपस में काफी बनती है।  इंग्लैंड दौरे पर टीम के लचर प्रदर्शन पर वरिष्ठ खिलाड़ियों के कटु  आलोचना के बाद भी विराट कोहली और रवि शास्त्री ने उनकी बातों और सलाह का कोई परवाह नहीं की और दो टेस्ट मैचों में अपमानजनक हार के बाबजूद प्रैक्टिस पर ध्यान नहीं दिया।



सुनील गावस्कर के बार बार प्रैक्टिस करने की सलाह की कोई क़द्र नहीं की गयी और तीसरे मैच से पूर्व 6 दिनों में सिर्फ दो दिन दो घंटे का नेट प्रैक्टिस रखा गया।  ये मनमानी और अहंकार नहीं है तो और क्या है।  जो अपनी शक्ति को दुरूपयोग करते है उन्हें देर सबेर उसका नतीजा भुगताना ही परता है। वीरेंदर सेहवाग ने तो इतना कह दिया की इन खिलाड़िओं के साथ अगर खेले तो 5 - 0 से हारने के लिए तैयार रहें।


नए पीढ़ी के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत  ने  भारत A की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के छक्के छुरा दिए।  क्यों नहीं इन्हें मौका दिया जा रहा है।  खेर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन ऋषभ पंत तो टीम में मौजूद है फिर उसे मौका क्यों नहीं दिया जा रहा जबकि दिनेश कार्तिक एक दिवसीय मैच से लेकर दो टेस्ट में ख़राब प्रदर्श के बाबजूद टीम में बने हुए है।  ये कप्तान, कोच और टीम प्रवंधन की मनमानी नहीं है तो क्या है।


Sunday, July 29, 2018

भारत के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा



इंग्लैंड ने भाऱत क़े विरुद्ध पहले टेस्ट मैच के लिए  टीम के घोषणा कर दी है जोए रुट को कप्तान बनाया गया है वहीं  आदिल  रशीद को फिर एक बार टेस्ट टीम में  जगह दी गयी है जबकि वह सिर्फ सिमित ओवर के मैच में  ही खेलना चाहत है। रशीद ने फ़रबरी महीने में योर्कशयर के साथ सिर्फ सफ़ेद गेंद  से खेलने का अनुबंध किया है उसे टेस्ट मैच का ज्यादा अनुभव नहीं है और न ही वह इसके लिए तैयार है। 


यॉर्कशायर इंग्लैंड के चयन सिमिति के निर्णय से अचंभित है जबकि पूर्ब  कप्तान माकल वैगन ने इसे विचित्र निर्णय कहा। जहाँ हरफनमौला खिलाड़ी  मोइन अली को टीम में जगह मिली है वहीँ  एसेक्स के  तेज गेंदबाज जैमी पोर्टर को पहली बार बुलाया गया है।  


सॉमरसेट के स्पिनर डॉम बेस और जैक लीच इंग्लैंड के गेंदबाजों को गेंदबाजी के गुड़ सीखेगें वहीं  हरफनमौला खिलाडी क्रिस वॉक मैच के लिए तैयार नहीं है वो मई में लगे घुटनों के चोट से उबर  नहीं पाए हैं। 
आदिल रशीद एक दिवसीय मैच में एक महत्वपूर्ण कड़ी रहा है और वह इस सत्र में सिर्फ सिमित ओवर के मैच ही खेलना चाहता है।  


हालांकि वह दस टेस्ट मैच में 38 विकेट ले चूका है लेकिन दिसंबर 2016  के भारत दौरे  के बाद उसने एक भी मैच नहीं खेला है।  वहीँ मोइन अली को जाड़े के कठिन दौर के बाद टीम से बहार कर दिया गया था लेकिन मंगलबार को उसने वोर्सस्टरशिअर के तरफ से खेलते हुए 107 देकर 5 विकेट लिया। 

डेविड मलान को भारत ऐ के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन के किये टीम में शामिल किया गया है।  जोए रुट टेस्ट मैच में इंग्लैंड का कमान सम्हलेगे।  

पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है :- जोए रुट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनी बैरस्टोव (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलस्टर कूक, सैम करेंन, कीटोन जेनिगस, डेविड मलान, जैमी, आदिल रशीद और बेन स्टॉक्स।  

पहला मैच 1 अगस्त से 5 अगस्त तक एडबेस्टन में खेला जायेगा।  भारतीय समय के अनुसार मैच तीन बजकर तीस मिनट दोपहर से शुरू होगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट चैनल पर होगा और इंटरनेट पर हॉटस्टार पर। भारतीय टीम का नेतृत्व विराट कोहली करेंगे। महेंद्र सिंह धोनी 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 



खेल जगत के रोचक खबर के लिए "यूथ प्लेनेट4U " को फॉलो करे. आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट में अवश्य लिखें, अगर अच्छा लगे तो लाइक करें और दोस्तों के बीच जरूर  शेयर करें।  धन्यवाद 


Monday, April 9, 2018

Youthplanet : Kolkata Knight Ride Defeated Royal Challengers Ban...

Youthplanet : Kolkata Knight Ride Defeated Royal Challengers Ban...: 11th season of World's most popular T-29 Cricket Tournament,  Indian premier League has been started on 7th April. In opening match Ch...

Take a look